नई दिल्ली। फैक्ट्रियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को नरेला पुलिस ने गिर तार किया है। इनके पास से हाल ही में चोरी किया गया करीब सवा टन कॉपर भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार इन बदमाशों की पहचान जेजे कालोनी नरेला के रहने वाले अली और इदरीश के रूप में हुई है। नरेला थानाध्यक्ष अभिनेंद्र जैन ने बताया कि सब इंस्पेक्टर महावीर और हवलदार राजेंद्र को सूचना मिली कि डीएसआईडीसी नरेला स्थित एक फैक्ट्री से तीन टन कॉपर चोरी करने वाले दो युवक आने वाले हैं। पुलिस ने इन बदमाशों को गिर तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि ये बदमाश लूट के कापर को एक तालाब के अंदर पानी में छिपा रखे थे। इनके पास से सवा टन कॉपर बरामद किया गया है।