नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में एमबीबीएस स्टूडेंट ने तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। 24 साल का पवन काकड़े एमबीबीएस फाइनल ईयर का छात्र था। वह वाशिम जिले का रहने वाला था और नागपुर के बुटीबोरी स्थित एक कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा था। पवन की परीक्षाएं अच्छी नहीं गई थीं। इस कारण वह काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था। रविवार को वह हॉस्टल से घूमने के बहाने निकला। फिर पास ही रेलवे ट्रैक के पास जा पहुंचा। यहां उसने तेज रफ्तार ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इससे पवन की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने पता लगाया कि छात्र पास में ही एक हॉस्टल में रहता था। छात्र के माता-पिता को उसकी मौत की सूचना दी गई। वहीं, पवन की मौत से कॉलेज और हॉस्टल में मातम का माहौल है। इससे पहले नागपुर जिले में ही इंजीनियरिंग के एक छात्र ने भी परीक्षा में असफल होने पर अपनी जान दे दी थी। घटना नागपुर शहर के पचपावली पुलिस थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 25 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर परीक्षा में कुछ विषयों में कम नंबर मिलने के बाद खुदकुशी कर ली। जब घर के लोग किसी काम से बाहर गए तो छात्र ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घर वाले जैसे ही घर आए तो बेटे की लाश देखकर चीखने-चिल्लाने लगे।