बाल कैदियों से भरी वैन में आग
–गेट खुलते ही सभी बाल कैदी भाग निकले
–थोड़ी देर में आग पर पाया गया काबू
–भागे बाल कैदियों को पुलिस ने दोबारा दबोचा
नई दिल्ली। नॉर्थ दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में बाल कैदियों को लेकर किंग्सवे कैंप जा रही एक वैन में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। आग लगने के बाद सभी बच्चे गेट खोलकर भाग निकले। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग पर थोड़ी देर में काबू पा लिया। सूत्रों की माने तों वैन में आग बच्चों ने लगाई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की दोपहर बाद एक वैन करीब एक दर्जन बाल कैदियों को दिल्ली गेट से किंग्सवे कैंप लेकर जा रही थी। दिल्ली विधानसभा के पास वैन के पीछे चल रहे एक गाड़ी वाले ने देखा कि वैन के पिछले हिस्से से धुंआ निकल रहा है। उसने गाड़ी की स्पीड को बढ़ाकर वैन को रूकवा दिया। आग लगने से सहमे पुलिसकर्मियों ने गेट खोल दिया। गेट खुलते ही वैन में मौजूद सभी बच्चे भाग निकले। लोगों ने फौरन ही मामले की जानकारी पुलिस व फायर विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर फायरकर्मी दमकल की दो गाडिय़ों के साथ पहुंच गए। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया। सूत्रों की मानें तो आग बच्चों ने लगाई है। थोड़ी देर में भागे बाल कैदियों को दोबारा पकड़ लिया गया।