गुरुग्राम। पटौदी क्षेत्र में बुधवार को सूट लेने के लिए गई नाबालिग को पड़ोसी ने अपने घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की मां का आरोप है कि इसमें आरोपित की मां ने भी साथ दिया था। अगले दिन किसी तरह नाबालिग उनके घर से बचकर निकली। पीड़िता की मां की शिकायत पर महिला मानेसर थाना पुलिस ने आरोपित मां-बेटे के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मां ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी बुधवार सुबह पड़ोस में सूट लेने के लिए गई थी। इसी दौरान आरोपित ने उसे अपने पास बुलाया। वह उसके साथ गेट पर खड़ी होकर बात कर रही थी। इसी दौरान उसकी मां वहां पर आई और दोनों ने मिलकर बेटी को अंदर खींच लिया। आरोपित की मां ने गेट का ताला लगा दिया। इसके बाद आरोपित ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। अगले दिन जब दोनों आरोपित सो रहे थे तो वह वहां से निकल कर घर आ गई।