नोएडा। जिले के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-37 पर वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक बदमाश को शनिवार को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया। इससे पहले पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है और वह घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-37 में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोका गया। जबकि बदमाश पुलिस को देखते ही भागने लगे। इसके बाद पुलिस मोटरसाइकिल सवार बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान सेक्टर-43 के पास बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश को गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान गाजियाबाद के भोपुरा ग्राम निवासी आरिफ के तौर पर हुई है। घायल बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल अपाचे (चोरी की), एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और दो कारतूस तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। फरार बदमाश की कॉम्बिंग की जा रही है। आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जो सुबह के समय मॉर्निंग वॉकर के साथ लूट करने के इरादे से घूम रहे थे। बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।