नोएडा। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को बीते 24 घंटे में डेंगू के 18 नए रोगी मिले हैं। इससे जिले में डेंगू के कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 924 हो गई है। जिले में इस बार डेंगू के आंकड़े पिछले तीन वर्ष में सर्वाधिक है। सीएमओ डा. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि जिले में अबतक विभिन्न जगह का निरीक्षण करने पर 65 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अब तक 143 लोगों को नोटिस जारी हो चुका है। विभाग की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए हर जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। अबतक सबसे ज्यादा मरीज बिसरक ब्लाक से मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग और नोएडा और ग्रेटर प्राधिकरण शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी फागिंग करवाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क मोड पर है। डेंगू और चिकनगुनिया के सभी दवा उपलब्ध है। सभी पीएचसी को अलर्ट कर दिया गया है। नमी और गर्मी जैसे-जैसे कम होगी। जहां केस मिल रहा है वहां फागिंग भी करवाई जा रही है। सभी पीएचसी और अस्पतालों को निर्देश है कि जो भी सस्पेक्टेड केस आते है, उनकी जांच की जाए। जांच की पूरी व्यवस्था है। एलाइजा जांच करवाई जा रही है। उसके बाद ही पुष्टि हो रही है। सभी आशाओं को भी बताया गया है की जो भी बुखार का केस मिल रहा है। नजदीकी पीएचसी में जांच करवानी है। सभी जगह दवा की पूरी व्यवस्था है।