नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के नजफगढ़ इलाके के बाबा हरिदास नगर में एक ऑटो-रिक्शा द्वारा पुलिस वाहन को टक्कर मारने के बाद दिल्ली के होम गार्ड की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा 22 अक्टूबर और 23 अक्टूबर की दरमियानी रात दिचाऊं रोड पर हुआ। पुलिस ने कहा कि घायल कांस्टेबल धर्म पाल को जाफरपुर कलां के आरटीआरएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल द्वारका में बाबा हरिदास नगर पुलिस आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन (ईआरवी) पर ड्यूटी पर तैनात था। अधिकारियों ने आगे बताया कि बाबा हरि दास नगर थाने में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर महेश ने ईआरवी और टेंपो की टक्कर के संबंध में रोजनामचा दर्ज कराया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 279 और 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी टेम्पो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।