अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ियों ने की पुलिसकर्मी की हत्या, खाने के बिल को लेकर बवाल

Must read

पंजाब। पंजाब के बरनाला में शराब के नशे में धुत कबड्डी के 4 खिलाड़ियों ने पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और चारों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये चारों खिलाड़ी नशे में धुत थे और वे रविवार की रात को शहर के 25 एकड़ इलाके में स्थित एक रेस्तरां में डिनर के लिए पहुंचे थे। इन खिलाड़ियों ने खाना खाया, लेकिन बिल चुकाने के मौके पर भिड़ंत हो गई। खाने के बिल को लेकर खिलाड़ियों और रेस्तरां संचालक के बीच विवाद बढ़ा तो पुलिस को बुला लिया गया। रेस्तरां संचालक के बुलाने पर हेड कॉन्स्टेबल दर्शन सिंह मौके पर पहुंचे थे, लेकिन खिलाड़ी उनसे भी भिड़ गए। बरनाला के एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने कहा कि फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है। इन लोगों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा। घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। इस अटैक में हेड कॉन्स्टेबल दर्शन सिंह बुरी तरह घायल हो गए और बाद में खून ज्यादा बहने की वजह से उनकी मौत हो गई। हमने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article