कोटा। कोटा रामगंजमंडी के हनुवंतखेड़ा में शुक्रवार देर शाम पूर्व पार्षद पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमलावर दोनों पिता-पुत्र हैं। जो मंदिर के बाहर चिल्ला रहे थे. ऐसे में जब पूर्व पार्षद युवराज मीना ने दोनों को टोका और किनारे हटने की सलाह दी तो दोनों बाप-बेटे ने पूर्व पार्षद पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद दोनों मौके से भाग गए। ग्रामीण व परिजन घायलों को रामगंजमंडी सीएचसी ले गए। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। जहां घायल से रिपोर्ट लेकर दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।घायल युवराज मीना ने बताया कि रात करीब 10 बजे गांव के रमेश बैरागी और उसका बेटा संदीप बैरागी घर के पास मंदिर पर खड़े थे। वे दोनों ऊंची आवाज में बातें कर रहे थे. ऐसे में मैंने उनसे धीरे बोलने को कहा. इस पर दोनों बाप-बेटे ने अपनी जेब से चाकू जैसी धारदार चीज निकाली और उन पर हमला कर दिया. जिससे मेरी पीठ और हाथ से खून बहने लगा. दोनों भाग गये. जिसके बाद मैंने अपने परिजनों और गांव वालों को आवाज लगाई. एएसआई दलपत सिंह ने बताया कि हनुमंत खेड़ा में एक युवक के साथ चाकूबाजी की घटना की सूचना मिली थी। अस्पताल में घायल हनुमतखेड़ा निवासी गोपाल मीना के पुत्र युवराज मीना की पीठ और हाथ पर घाव हैं। जिसे रामगंजमंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी मामले में दो आरोपी हनुमतखेड़ा निवासी रमेश और उसके बेटे संदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।