कोरबा। छत्तीसगढ़ में दूसरे दिन यानी शनिवार को भी प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है। आज कोरबा जिले के साथ-साथ कटघोरा नगर में ईडी की टीम ने एक राइस मिलर्स व व्यवसायी के घर पर दोपहर को दबिश दी है। बता दें कि कटघोरा के राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष व व्यवसायी प्रशांत अग्रवाल के कसनिया स्थित काके ढाबा के सामने घर पर दोपहर 12 बजे ईडी की टीम ने दबिश दी। 5 सदस्यीय ईडी की टीम में एक महिला और दो पुरुष अधिकारियों के साथ दो सशस्त्र बल मौजूद हैं। ईडी प्रशांत अग्रवाल के घर के भीतर सभी दस्तावेज खंगाल रही है। दरअसल, शुक्रवार सुबह से ही कोरबा, दुर्ग और तिल्दा में ईडी और आईटी की छापेमार कार्रवाई चल रही है। जानकारी मिल रही है कि राइस मिलर्स और कारोबारियों के यहां नान घोटाले से जुड़ी जांच के संबंध में ये रेड पड़ी है। कोरबा जिले के लालू राम कॉलोनी निवासी अमित अग्रवाल के घर पर दबिश दी। अमित अग्रवाल के पहंदा स्थित राइस मिल में कल ईडी ने छापा मारा था। आज सुबह ईडी की टीम उनके घर पर पहुंची और जांच कर रही है।