गाजियाबाद। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की हरमुखपुरी कॉलोनी में बाइक सवार दो बदमाशों एक महिला से दिनदहाड़े चेन लूट कर फरार हो गए। पहचान छिपाने के लिए दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहना है।पुलिस केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार हरमुखपुरी कालोनी के संदीप कुमार व्यवसायी हैं। उनकी पत्नी मुन्नी देवी गृहणी हैं। उनकी बेटी एक स्कूल में पढ़ाई करती हैं। दोपहर को स्कूल की छुट्टी के समय मुन्नी देवी बेटी को स्कूल से लेने के लिए घर से निकली थी। इस बीच पीछे से काली पल्सर पर दो बदमाश आए और मुन्नी के गले से सोने की चेन लूट ली। मुन्नी ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे बाइक की रफ्तार बढ़ाकर दिल्ली-मेरठ मार्ग की तरफ फरार हो गए। सूचना पर एसएचओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। मुन्नी ने बताया कि उनके चेन का वजन करीब डेढ तोला था। आरोपित उनकी रेकी कर रहे थे। घर से थोड़ी ही दूरी पर आरोपित खड़े होकर बात कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में उनकी गतिविधियां दिख रही है। मामले में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।