दमकल की चार गाडिय़ों ने आग पर पाया काबू
कई इलाकों में बिजली प्रभावित
नई दिल्ली। गर्मी आते ही राजधानी में आग का कहर बरपना शुरू हो गया है। बदरपुर पावर प्लांट में दोपहर में अंडर ग्राउंड केबल में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरे केबल को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची तीन फायर की गाडिय़ों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी के कारण बदरपुर और प्रहलादपुर के कई इलाकों की बिजली ठप हो गयी।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब साढे तीन बदरपुर में 86 केवी विद्युत प्लांट में आग लगी। आग बदरपुर और पुलप्रहलादपुर के बीच की अंडर ग्राउंड केबिल में लगी थी। विभाग ने तत्काल फायर को सूचना दी। पावर प्लांट में आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 4 गाडिय़ां पहुंच गई,जिन्होने एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी के कारण बदरपुर और पुलप्रहलादपुर के कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। आशंका जताई जा रही है कि देर रात तक सप्लाई बहाल हो पायेगी।