–कार में रखे डेढ़ लाख रूपये भी चढ़ा आग की भेट
नई दिल्ली। आईपी स्टेट थानाक्षेत्र में एक चलती कार में अचानक आग लग गयी। आग को देखते ही चलती कार से चालक बाहर कूद गया और उसने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग को फौरन बुझा दिया,लेकिन चालक का कहना है कि कार में एक लाख रुपये थे और वह भी जल गये। फिलहाल,पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार एक कारोबारी अपनी सेंट्रो कार से राजघाट की तरफ से सराय काले खां की तरफ जा रहा था। व्यापारी जैसे ही आईपी स्टेट इलाके में पहुंचा था कि उसने देखा कि उसके कार के अगले हिस्से से धुंआ निकल रहा है। हादसे की आशंका को भांपकर वह चलती कार से कूद गया। उसने फौरन ही इसकी जानकारी पुलिस व फायर विभाग को दी। मौके पर फायरकर्मी दमकल की एक गाड़ी के साथ पहुंच गये। थोड़ी देर में कार में लगी आग को बुझा लिया गया लेकिन कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी थी। चालक ने पुलिस को बताया है कि कार में डेढ़ लाख रूपये भी थे।