नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में बारिष का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। आज लगभग 10 बजे बारिष की वजह से तिलक नगर थाना इलाके में एक दीवार धराषायी हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में तीन लोग घायल हो गये। मौके पर पहंुचे राहतकर्मियों ने घायलों के डीडीूय हाॅस्पिटल पहंुचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना के अनुसार तिलक नगर नाले के पास 500 मीटर लम्बी दीवार का कुछ हिस्सा गिर जाने से तीन लोग मलबे में दब गये। मलबे में दबे लोग राहगीर बताये जा रहे हैं। तिलक नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं जनकपुरी मेट्रो के पास बारिष का पानी जमा होने से बीच रोड पर ही दस फुट गड्ढा हो गया। जिससे यातायात स्थिर हो गया है और गाडि़यों की लंबी लाइन लग गई।