चालक,कंडक्टर की समझदारी से टला बड़ा हादसा
नई दिल्ली। आज दोहपर मूलचंद लाईओवर के पास यात्रियों से भरी एक डीटीसी में आग लग गई। लोगों ने फौरन ही मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फायरकर्मी दमकल की दो गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि चालक व ड्राइवर की सूङाबूङा से सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक,आज दोपहर करीब बारह बजे यात्रियों से भरी डीटीसी लो लोर बस धौलाकुंआ से महारानी बाग की तरफ आ रही थी। मूलचंद लाईओवर के पास चालक ने देखा कि बस के अगले हिस्से से धुंआ निकल रहा है। देखते ही देखते धुंए ने आग का रूप धारण कर लिया। चालक ने फौरन ही दरवाजे को खोल दिया और सभी यात्री बाहर निकल गए। लोगों के माध्यम से मिली जानकारी के बाद फायरकर्मी दमकल की दो गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।