–मधु विहार और शालीमार बाग की घटनायें
नई दिल्ली। दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर लगी आग से लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया। पहली घटना मधु विहार इलाके की है, जहां बुधवार सुबह करीब पौने आठ बजे एक लकड़ी के गोदाम में आग लग गई। जिसकी वजह से लाखों का माल जल गया। आग की दूसरी घटना देर रात शालीमार बाग स्थित प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग की है। यहां भी आग इतनी भीषण थी कि करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल,दोनों ही अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
जानकारी के मुताबिक,फायर ब्रिगेड को आज सुबह करीब पौने आठ बजे खबर लगी कि मधु विहार स्थित हसनपुर डिपो मेन रोड के पास एक गोदाम में आग लग गयी है। चूंकि आग काफी बड़े एरिया में लगी थी और आग के फैलने की संभावना थी,इसलिये फौरन मौके पर 25 दमकल की गाड़ियां भेजी गयी। दमकल की गाड़ियों ने फिलहाल,आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है।
दूसरी आग की घटना देर रात शालीमार बाग स्थित एक प्लास्टिक के गोदाम में हुयी। यहां आग की सूचना मिलते ही फायरकर्मी दमकल की दस गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंच गये। करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। दमकलकर्मियों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।