नई दिल्ली। नार्थ-वेस्ट दिल्ली की आदर्श नगर पुलिस ने एक शातिर मोबाइल चोर सूरज को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आजादपुर निवासी मिंटू ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने दोस्त के साथ संजय नगर में बैठा हुआ था। इसी दौरान सूरज वहां आया और मिंटू के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया। उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी। जहां देर रात सूरज को गिर तार कर लिया गया। सूरज जहांगीरपुरी का रहने वाला है।