–पुलिस ने ट्रक को जब्त किया
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के मुकुंदपुर चौक इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक युवक को कुचल दिया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया,लेकिन उसकी मौत हो गयी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक,सुरेन्द्र (24) परिवार के साथ बवाना इलाके में रहता था। सुरेन्द्र मुकुंदपुर इलाके स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। सोमवार की रात वह ऑफिस से काम खत्म करने के बाद घर जा रहा था। मुकुंदपुर चौक पर वह बस पकडऩे के लिए रेड लाइट पार कर रहा था,तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। किसी राहगीर ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जख्मी हालत में बाबू जगजीवन राम अस्पताल भर्ती कराया,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने हिट एंड रन का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।