जयपुर। राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर में गुरुवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां ट्रक और बोलेरो की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं छह लोग घायल हो गये. सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतकों के शव भी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं. सरदारशहर थाना अधिकारी मदन लाल बिश्नोई ने बताया कि तेज गति से आ रहे ट्रक ने सामने से आ रही बोलेरो को टक्कर मार दी. जिससे बोलेरो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। हादसे का शिकार बोलेरो में बैठे सभी लोग चूरू जिले के राजसर गांव के रहने वाले हैं. ये सभी एक धार्मिक स्थल से दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ. पुलिस हादसे के बारे में अधिक जानकारी जुटा रही है।