जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में गाड़ी से रौंदकर एक युवक कीमर्डर करने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि टक्कर मारने के बाद अलग-अलग एंगल से टायर चढ़ा कर सडक हादसा दिखाने के लिए शव को छोड़कर मर्डर रे फरार हो गए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्डर का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। थानाधिकारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि 26 अगस्त को सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश गोपीरामपुरा रोड पर पड़ी मिली थी। मृतक की पहचान कृष्ण मोहन उर्फ गणेश चौधरी पुत्र रामप्रसाद चौधरी निवासी निमोडिया के रूप में हुई। शरीर से अलग होकर शर्ट दो अलग-अलग जगहों पर पड़ी थी। शर्ट का बटन भी टूटा हुआ था। एक चप्पल पैर से आधी निकली हुई और दूसरी चप्पल गायब थी। शरीर पर काफी चोट के निशान थे। सडक हादसा जैसा प्रतीत नहीं होने पर एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए गए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के बड़े भाई हनुमान प्रसाद चौधरी की शिकायत पर मर्ग दर्ज की गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस का शक हकीकत में बदल गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने मर्डर का खुलासा कर डाला। पुलिस के डॉक्टर से जानकारी ली तो सामने आया कि मृतक के चार गंभीर चोट है। दो चोट एक्सीडेंट की वजह से आई, जबकि 2 चोट वाहन के अलग-अलग एंगल से शरीर पर चढ़े टायरों के कारण आई है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी से टक्कर मारकर शरीर को टायरों से रौंद कर कृष्ण मोहन उर्फ गणेश चौधरी की मर्डर की गई। सडक हादसा दिखाने के लिए योजना के तहतमर्डर की की गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।