गुरुग्राम। सेक्टर-53 थाना क्षेत्र के वजीराबाद गांव में स्कूटी निकालने को लेकर हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति से पहली गाली-गलौज की गई। मारपीट कर अंगुली चबा ली और फिर उन पर केरोसिन डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। गली में लोगों के आ जाने पर आरोपित वहां से चले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
वजीराबाद गांव निवासी इंद्रजीत यादव ने शिकायत में कहा कि वह सोमवार रात दस बजे घर जा रहे थे। घर के पास गली में पवन कुमार अपनी अर्टिगा कार लेकर खड़ा था। आरोप है कि जब इंद्रजीत ने उन्हें गाड़ी हटाने के लिए हॉर्न दिया तो पवन आग-बबूला हो गया।उसने गाड़ी पीछे कर स्कूटी में टक्कर मार दी। इसके बाद उनके साथ गाली-गलौज भी की। पवन के पिता भी बाहर आ गए। दोनों ने इंद्रजीत से मारपीट की। पवन के पिता ने उनकी अंगुली चबा ली। इसके बाद पवन का बेटा घर से केरोसिन ले आया और इंद्रजीत पर डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। पीड़ित के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए और उन्हें वहां से निकालकर अस्पताल ले गए। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-53 थाना पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।