नोएडा। बांग्लादेश से पति की तलाश और न्याय की आस में पिछले एक माह से गौतमबुद्ध नगर में भटक रही सोनिया अख्तर ने वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह से दिल्ली में मुलाकात की है। सोनिया ने कानूनी तरीके से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
अधिवक्ता ने भी न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। सोनिया अख्तर तीन अगस्त को लगभग सवा साल के बेटे के साथ बांग्लादेश से भारत आई थी। बांग्लादेशी महिला मदद के लिए लिए पुलिस से गुहार लगाई थी। उनका कहना है कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले सौरभकांत तिवारी उनके पति हैं। उसने वर्ष 2021 में बांग्लादेश में मतांतरण किया और उसके बाद साेनिया अख्तर से निकाह किया। सोनिया का दावा है कि उनके पास जो सवा साल का बेटा है वह सौरभकांत तिवारी का है। आरोप है कि अब भारत आने के बाद सौरभकांत उन्हें अपनी पत्नी और बेटा मानने से इनकार कर रहे हैं, जबकि वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती हैं। वहीं सौरभकांत तिवारी पहले ही सोनिया अख्तर के दावों को झूठा बता चुके हैं। पुलिस और शासन-प्रशासन से मदद न मिल पाने के चलते मंगलवार को सोनिया अख्तर अधिवक्ता एपी सिंह से मिलीं। एपी सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सोनिया काे बांग्लादेश से भारत आए हुए एक माह बीत गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सोनिया के पास निकाहनामा से लेकर सौरभकांत तिवारी द्वारा बांग्लादेश में किए मतांतरण होने के साक्ष्य मौजूद हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही दिल्ली में सोनिया अख्तर का केस दायर कराएंगे और मजबूती से केस को लड़ेंगे। बता दें कि एपी सिंह पिछले दिनों पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा पहुंचीं सीमा हैदर का केस लड़ रहे हैं।