बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार, नाबालिग कार चालक की मौत

Must read

नई दिल्ली। बेगमपुर इलाके में शनिवार दोपहर एक होंडा अमेज कार बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे नाबालिग की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। लोगों के मुताबिक घटना के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी। लोगों ने रॉड से दरवाजे को खोलकर नाबालिग को बाहर निकाला। उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की शिनाख्त आदेश माथुर (17) के रूप में हुई है। वह पिता सचिन, मां, भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मोहम्मदपुर मजरी गांव में रहता था। उसके पिता एक निजी पब्लिक स्कूल चलाते हैं। शनिवार दोपहर पुलिस को रोहिणी सेक्टर 36 हेलीपैड के पास सड़क हादसा होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कार एक बिजली के खंभे से टकराकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहां जमा लोगों ने बताया कि कार चला रहे युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि चालक को मृत घोषित कर दिया गया है। पूछताछ में पता चला कि आदेश माथुर किसी काम से रोहिणी गया हुआ था। वहां से वह वापस घर की ओर जा रहा था। घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी। कार अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article