–बुजुर्ग के शरीर पर चोट के निशान
–फिलहाल,अभी शिनाख्त नहीं हो सकी
नई दिल्ली। दक्षिणी -पश्चिमी दिल्ली में एक बार फिर अज्ञात लाश मिलने से सनसनी मच गयी। दिल्ली कैंट इलाके में बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग की लाश मिली है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए है। पुलिस ने शव को अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है। आशंका जताई जा रही है हत्या करने के बाद शव को यहां ठिकाने लगाया गया है। लगातार मिल रही अज्ञात लाशों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। अधिकतर मामलों में पुलिस शव की शिनाख्त भी नहीं कर सकी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की धौला कुआं बस स्टैंड पर जन विहार स्टाल के पास एक बुजुर्ग (70) अचेत हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस ने बुजुर्ग को ए स में भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करार दिया। पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग के पास से कोई सामान नहीं मिला है। आसपास के लोगों से इस बाबत पूछताछ की गई लेकिन पुलिस बुजुर्ग की पहचान करने में फिलहाल,नाकाम रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक के शरीर पर जगह जगह चोट के निशान पाए गये है। पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग की मौत कैसे हुई,ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पायेगा। शव को एम्स में सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस ने इस बाबत जिले के सभी थानों से मिसिंग लोगों की रिपोर्ट बना जांच कर रही है।