रिजल्ट देखेने गये छात्रों ने दुकानदारों को धुना
-हमले में चार दुकानदार घायल, एक गंभीर
-सर्वर डाउन होने की बात पर भड़के छात्र
नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल के रिजल्ट को देखने गये छात्रों का सर्वर डाउन होने पर दुकानदार से विवाद हो गया। गुस्साये छात्रों ने दुकानदार की पिटाई कर दी। जिससे चार लोग घायल हो गये। घायलों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। दुकानदारों पर पहले एक छात्र की पिटाई के बाद विवाद बढऩे का कारण माना जा रहा है। संगम विहार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरूवार की रात संगम विहार एफ ब्लॉक में कुछ लड़के साइबर कैफे में दसवीं का परीक्षा परीणाम देखने गये थे। छात्र काफी देर तक खड़े रहे। इसी दौरान दुकानदार ने कहा कि सर्वर डाउन हो गया है। जिससे रिजल्ट नहीं देखा जा सकता है। यह सुनते ही छात्र दुकानदार से उलझ गये। हंगामा सुनकर साइबर कैफे के बगल के भी दुकानदार आ गये। इसी दौरान एक दुकानदार ने छात्र की पिटाई कर दी। गुस्साये छात्रों ने भी दुकानदारों पर हमला बोल दिया। दर्जनों की संख्या में छात्रों ने काफी देर तक जमकर उत्पाद मचाया और तोडफ़ोड़ भी की। इस हमले में चार दुकानदार घायल हो गए। सभी घायलों को एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है।