एक्स-रे चेकिंग मशीन में हुई कारतूस की पहचान
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा के टर्मिनल 01 डी पर सुरक्षा जांच के दौरान आज एक व्यक्ति के हैंडबैग में 12 कारतूस पाए गए जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन कारतूसों का पता उस वक्त चला जब फुंस्तसो दोरजी ने अपना हैंडबैग सुरक्षा जांच के दौरान सुबह करीब 4 बजकर 50 मिनट पर एक्सरे मशीन में रखा। दोरजी अरूणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिला स्थित बोमडीला अर्बन सी का रहने वाला है। वह यहां से बागडोगरा के लिए स्पाइस जेट के एक विमान में सवार होने वाला था। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा जांच के दौरान उसके बैग से 12 कारतूस बराम किए गए हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने उसे हिरासत में ले लिया और बाद में उसे आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया। पूछताछ के दौरान दोरजी ने अपने हथियार का लाइसेंस पेश किया, जो 31 सिंबर 2013 तक मान्य है लेकिन इसकी मान्यता सिर्फ अरूणाचल प्रदेश और असम में है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।