नई दिल्ली। सुभाष प्लेस थाना इलाके के क्लब में युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान लामपुर गांव के विनय कुमार के रूप में हुई है। वह ड्राइवर का काम करता था और चचेरे भाई के झगड़े को सुलझाने के लिए क्लब में गया था। सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दो युवकों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात सुभाष प्लेस थाना पुलिस को क्लब में झगड़ा होने व युवक को चाकू मारने की जानकारी मिली थी। पुलिस कर्मियों ने देखा कि क्लब की सीढ़ियों पर खून पड़ा था और घायल विनय को स्वजन अस्पताल ले जा चुके थे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्राइम टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भिजवाया। हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता लगा कि विनय का चचेरा भाई निशांत अपने दोस्तों के साथ क्लब में आया था। निशांत की कल्ब में विजय नामक युवक से धक्का लगने के बाद कहासुनी व हाथापाई हो गई थी। उस समय आसपास के लोगों ने बीचबचाव करवा दिया था।इसी दौरान निशांत ने अपने चचेरे भाई को बुला लिया व क्लब में आने के बाद झगड़े की जानकारी दी। विनय ने जब विजय व उसके साथियों से इस बारे में बात की तो क्लब में ही उनके बीच हाथापाई होने लगी। इसी दौरान विनय की जांघ में चाकू घोंप दिया। इसके बाद विनय वहीं पर गिर गया व आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।