नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नशे का कारोबार करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इरफान नामक युवक के पास से करीब तीस लाख की हेरोईन बरामद की गई है। फिलहाल,पुलिस यह पता लगा रही है कि हेरोईन का असल खिलाड़ी कौन है,ताकि इस गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।
पुलिस को सूचना मिली कि मोती नगर का रहने वाला इरफान ड्रग्स तस्करी करत है। पुलिस ने उसके कामकाज पर नजर रखना शुरू कर दिया। सोमवार की देर रात पुलिस ने हेरोइन की 300 ग्राम मात्रा के साथ इरफान को धर दबोचा। बरामद हेरोइन की कीमत करीब तीस लाख बताई जा रही है। पूछताछ में पता चला कि वह बिहार से आए एक युवक से हेरोइन लेता था औ फिर उसे डिमांड के आधार पर सप्लाई कर देता था। इरफान पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है।