नई दिल्ली| ज्योति नगर थाना क्षेत्र में सबक सिखाने के लिए साले ने जीजा के दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। पीड़ित आमिर मौजपुर इलाके में परिवार के साथ रहता है। वह पेशे से एसी मैकेनिक है। आरोपित मेहताब, फैजान व शानू ज्योति नगर इलाके में रहते हैं। पुलिस प्राथमिकी पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है।पीड़ित ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह दोस्त जुबैर के साथ न्यू कर्दमपुरी अपने ससुराल जा रहा था। रास्ते में उनका साला मेहताब, दूर के रिश्ते में साला फैजान और उनके दो दोस्त मिले, जिन्होंने उनका रास्ता रोक लिया। मेहताब ने कहा, ”तुम दोनों बहुत दादा बनते हो, हमारे काम में दखल देते हो। हमने पहले भी दखल देने से मना किया था, लेकिन तुम नहीं माने, आज तुम्हारा काम तमाम कर देते हैं।’ फैजान ने भी कहा, ”आज इन दोनों को टपका देते हैं।” इतने में सभी ने उन्हें लात-घूंसे मारने लगे। इस बीच एक आरोपित ने चाकू निकालकर जुबैर के सिर और पीठ पर कई वार कर दिए। वह लहूलुहान हो गया। आसपास लोग इकट्ठे हुए तो वह भाग गए। इसके बाद उन्होंने जुबैर को इलाज के लिए जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस लोगों से पूछताछ कर आरोपितों की तलाश कर रही है।