नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के दिलशाद कॉलोनी में गुरुवार की रात एक पार्क में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर एक युवक की हत्या कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके में पर पहुंच कर विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार दिलशाद कॉलोनी में गुरुवार की रात को एक पार्क में चाकू से वार कर एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी। मौके पहुंची टीम को एक मृतक युवक मिला। युवक की पहचान 19 वर्षीय हर्षित के रूप में हुई है। पुलिस ने आगे बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस बताया की युवक की हत्या करने वाले लोग दूसरे समुदाय के हैं।