–बदले में जमकर तलवारबाजी हुयी,कई जख्मी
–शाहदरा इलाके में रात भर चला जमकर बवाल
–पुलिस का तलवारबाजी से इनकार
नई दिल्ली। शाहदरा इलाके में रविवार की रात रंगदारी न देने पर इलाके के दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से मची अफरा-तफरी के दौरान जख्मी युवक के परिजनों ने समर्थकों के साथ बदमाशों के घरों पर धावा बोल दिया और जमकर तलवारबाजी हुयी। जिसकी वजह से दो लोग जख्मी हो गये। सभी जख्मी को जीटीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। युवकों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक,शाहदरा निवासी यासीन(३०) नामक युवक अपने परिवार के साथ रहता है। वह फलों की रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। बताया जाता है कि इसी इलाके रहने वाले मोहसिन और चीकू नाम के दो युवक रविवार रात उसके पास पहुंच गये। सूत्रों के अनुसार दोनों बदमाश प्रवृत्ति के युवक हैं और उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं। इन युवकों ने यासीन से रंगदारी मांगनी शुरू कर दी। विरोध किया तो इन युवकों ने उस पर दनादन गोलियां चला दी। गोली उसके पेट में लगी और बुरी तरह से घायल हो गया। बताया जाता है कि यासीन की इलाके में शरीफ लोगों में गिनती होती है। इसलिए उसके परिजन के साथ मोहल्ले वालों ने चीकू और मोसीन के घर पर धावा बोल दिया। दोनों तरफ से हुई तलवार बाजी में अन्य दो लोग भी घायल हो गए। हालांकि तलवारबाजी की घटना से पुलिस इंकार कर रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जीटीबी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है। पुलिस फरार युवकों की तलाश में छापेमारी कर रही है।