पलवल। होडल थाना अंतर्गत एक कॉलोनी में पड़ोसी ने महिला को जबरन अपने घर में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपित ने पीड़ित महिला और उसकी सास को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। महिला थाना पुलिस ने मामले में नामजद व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला थाना प्रभारी सुशीला देवी के अनुसार, मामले में होडल थाना अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई को बीती 28 जुलाई की सुबह चार बजे निकली थी। उसी दौरान उसका पड़ोसी छोटी मौके पर आ गया और उसे पीछे से पकड़ कर उसका मुंह बंद कर दिया। इसके बाद आरोपित उसे जबरदस्ती खींच कर अपने घर में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
शिकायतकर्ता के अनुसार, काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंची तो उसकी सास उसे ढूंढते हुए आरोपित के घर जा पहुंची। उसने अपनी पुत्रवधू को छोटे के घर पाया। इसी दौरान आरोपित छोटे मौके पर आ गया। आरोपित ने उसे व उसकी पुत्रवधू को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। महिला थाना प्रभारी के अनुसार मामले में नामजद व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।