नई दिल्ली। साउथ वेस्ट द्वारका नॉर्थ पुलिस ने स्नैचिंग करने वाले विपिन नामक युवक को धर दबोचा है। वह अब तक करीब एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसकी गिर तारी शुक्रवार की रात गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने की। पूछताछ में पता चला कि विपिन नंगली गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से तीन सोने की चेन भी बरामद की है। पूछताछ में पता चला कि वह सुबह मार्निंग वॉक पर निकलने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाता था।