ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बॉयफ्रेंड को लेकर अफ्रीकी मूल की दो महिलाओं में जमकर मारपीट हो गई। दोनों ने एक-दूसरे को दांत से काटा और थप्पड़ भी चले जिसमें एक महिला के हाथ से खून भी बह गया। यह घटना ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एलिस्टोनिया अपार्टमेंट सोसायटी की है। मामला पुलिस तक पहुंचने पर दोनों महिलाओं ने समझौता कर लिया। जांच में पता चला है कि दोनों महिलाएं एक ही युवक से बात करती थीं। दोनों युवक को अपना-अपना बॉयफ्रेंड बता रही थीं। इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हो गई। दरअसल रविवार रात युवक सोसायटी में एक महिला से मिलने पहुंचा था तभी वहां दूसरी आ धमकी। दोनों महिलाएं युवक को अपनी-अपनी तरफ घसीट कर ले जाने लगी। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।