गुरुग्राम। कुख्यात गैंगस्टर पतियों के जेल जाने के बाद उनका गिरोह संभाल रहीं पत्नियां अब गुरुग्राम पुलिस के रडार पर हैं। बीते दिनों गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी ट्विंकल को रंगदारी समेत अन्य मामलों में गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया। इससे पहले पटौदी पुलिस ने गैंगस्टर अजय जेलदार की पत्नी प्रीती को भी रंगदारी मांगने के ही मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
वहीं, अब अन्य गैंगस्टरों की पत्नियों की गतिविधियों पर पुलिस लगातार नजर रख रही है। सूत्रों के अनुसार, हत्या के मामले में जेल में बंद गांव खोड़ निवासी अजय जेलदार के नाम का भय दिखाकर उसकी पत्नी प्रीती व्यापारियों व टोल प्लाजा के ठेकेदारों से रंगदारी वसूल कर रही थी। उसने पटौदी के एक व्यापारी को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। पटौदी थाने में मामला दर्ज होने के बाद फरुखनगर क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आई और अजय जेलदार की पत्नी को गिरफ्तार किया। इससे पहले 19 अप्रैल को भी इसके पास अवैध हथियार बरामद होने पर आरोपित महिला को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था, लेकिन 15 जून को कोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से बाहर आने के बाद वह फिर से अपने पति का भय दिखाकर लोगों से अवैध वसूली करने में लिप्त हो गई थी।