नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक आठ साल की मासूम की मौत मांझे से गर्दन कटने के चलते हो गई। जानकारी के अनुसार बच्ची अपने पिता, मां और बहन के साथ बाइक से कहीं जा रही थी। वह बाइक पर सबसे आगे बैठी थी। अचानक रास्ते में एक मांझा उसकी गर्दन पर आया और बच्ची की गर्दन बुरी तरह कट गई। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।