युवती की उम्र करीब 30 साल
नई दिल्ली। राजधानी में बोरी में लाशों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। इसी कड़ी में आज सुबह डिफेंस कालोनी इलाके में एक जूट की बोरी में दो टुकड़ों में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। फिलहाल,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब सवा ग्यारह बजे पीसीआर को सूचना मिली कि डिफेंस कालोनी इलाके में बोरी में बंद युवती की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिसकर्मी पहुंच गए। बोरी को खोलकर देखा तो युवती की लाश थी। युवती को जंघे से दो टुकड़ों में काटा गया है। फिलहाल अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों से संपर्क कर गुमशुदा युवतियों के बारे में पता लगा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एम्स ट्रामा सेंटर भेज दिया है। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इसके पहले भी बोरी और बैग में लाशें मिल चुकी हैं। जिसमें न्यू उस्मानपुर, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, मायापुरी, सुल्तानपुरी प्रमुख रूप से शामिल हैं।