नई दिल्ली। सेंट्रल दिल्ली के दरियागंज इलाके में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की शाखा में शुक्रवार की देर रात आग लग गई। धुंआ उठता देख 100 नंबर पर फोन कर मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। पुलिस से मिली सूचना के बाद फायरकर्मी दमकल की चार गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की इस घटना में काफी दस्तावेज भी जल गए हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नही हो सका है।