-घटना में एक होमगार्ड बुरी तरह जख्मी
–बावरिया गिरोह पर पुलिस को संदेह
नई दिल्ली,18मई। वाहनों की चेकिंग कर रहे चेकिंग पोस्ट पर बदमाशों ने एक कांस्टेबल को उड़ा दिया,जबकि उसका साथी होमगार्ड जख्मी हो गया। हादसे में मारे गये कांस्टेबल का नाम नरेश कुमार और जख्मी होमगार्ड भोला शंकर है। घटना के पीछे बावरिया गिरोह के सदस्यों का हाथ बताया जा रहा है,क्योंकि घटना के बाद गिरोह के सदस्यों ने नुकीले पत्थर से पुलिसकर्मी पर वार किया था। फिलहाल,पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक,उत्तर-पश्चिम जिला के भारत नगर थानाक्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात पुलिसकर्मी बेरीकेटिंग कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। देर रात गाड़ी में सवार बदमाश तेजी से गुजर रहे थे। बेरिकेटिंग पर तैनात पुलिसकर्मी नरेश कुमार और होमगार्ड भोला शंकर बदमाशों को रोकना चाहा। इसी दौरान बदमाशों के वाहन ने पुलिसकर्मी नरेश कुमार और होमगार्ड भोला शंकर को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर मारते ही बदमाश वाहन से नीचे उतर आयें और नुकीले पत्थरों से नरेश पर ताबड़तोड़ वार कर दिया,जिसकी वजह से नरेश की मौत हो गयी,जबकि भोला शंकर को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को शुरुआती जांच में इस वारदात के पीछे बावरिया गिरोह पर संदेह है। क्योंकि बावरिया गिरोह के सदस्य अकसर वारदात के दौरान नुकीले पत्थर का इस्तेमाल करते हैं। इस वारदात के दौरान भी कुछ इसी तरह सबूत पुलिस को मौके से मिले हैं।