मुजफ्फरनगर) । मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में दो नकाबपोश लोगों ने बीच चौराहे पर युवती की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी हवा में तमंचे लहराते हुए पैदल ही भाग गए, लेकिन किसी ने उन्हें पकड़ने का साहस नहीं किया। पति व देवर ने युवती के भाइयों पर हत्या करने का आरोप लगाया, क्योंकि युवती के स्वजन प्रेम विवाह से खुश नहीं थे और शादी के बाद से लगातार धमकी दे रहे थे।
कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर अटेरना गांव निवासी जमशेद पठान की पुत्री फरहाना (22) ने अपने ही गांव के फकीर बिरादरी के युवक शाहिद से घर से भाग कर 2021 में कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन फरहाना के स्वजन प्रेम विवाह से खुश नहीं थे और तभी से दोनों के धमकी दे रहे थे। इस संबंध में दोनों ने कोर्ट से जारी सुरक्षा का आदेश भी शादी के बाद पुलिस को दिया था। शादी के बाद से दोनों मुजफ्फरनगर रहने लगे थे। सात जून को फरहाना पति शाहिद के साथ अपनी ससुराल में आकर रहने लगी थी। बुधवार को शाम फरहाना ब्यूटी पार्लर पर गई थी। शाम करीब छह बजे जब वह ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही थी, तभी डाकघर के पास गली के चौराहे पर घात लगाए बैठे दो नकाबपोश बदमाशों ने फरहाना के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही फरहाना की मौके पर मौत हो गई। गोली की गूंज से वहां अफरातफरी के साथ भगदड़ मच गई थी। इस बीच मौका पाकर दोनों बदमाश वहां से पैदल ही भाग गए। फरहाना की हत्या की जानकारी मिलते ही पति शाहिद स्वजन के साथ मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। आनर किलिंग की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया।