वाराणसी। वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र सहित कई जिलों में शनिवार को मानसून ने दस्तक दी तो देर शाम झमाझम बरसात के बीच बादलों की गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कुल दस लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब आधा दर्जन लोग झुलस भी गए। सर्वाधिक चार-चार मौतें गाजीपुर और सोनभद्र जिले में हुई हैं तो वहीं दूसरी ओर जौनपुर और वाराणसी में एक-एक व्यक्ति की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है। शनिवार को सोनभद्र में राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के भटौलिया गांव में विकास यादव (13), मांची थाना क्षेत्र के बांकी गांव में सीमा (25), बभनी के बरवाटोला (सतबहनी) गांव में रीतेश (छह), बभनी थाना क्षेत्र के डूमरहर गांव में प्रमिला (36) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
गाजीपुर में मरदह थाना के देऊपुर गाई गांव में कुमकुम यादव (15) ,मंशा यादव (45), बगही बासी की पुरा गांव निवासी गुलशन राजभर (12), कटयालहंग में ममता यादव (18) की मौत हो गई। जौनपुर में खेतासराय के पोरई कलां गांव में श्रमिक दासी राजभर (60) की मौत हो गई। वहीं वाराणसी में बड़ागांव के खररिया तालुके विरांव ग्रामसभा के खपड़हवां मौजा में श्याम नारायण पटेल (54) की मौत हो गई।