पुरानी दिल्ली के बल्लीमरान इलाके में आज दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब यहाँ गली कुप्पे वाली के पास एक गेस्ट हाउस कम होटल में अचानक आग लग गई देखते
ही देखते इस आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। जिस समय इस होटल में आग लगी उस समय काफी लोग इस गेस्ट हाउस में मौजूद थे। आग की जानकारी तत्काल ही दमकल विभाग को दे दी गई। आग लगने की जानकारी पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गई, लेकिन क्यूंकि हवा तेज़ चलने के कारण आग लगातार भड़क रही थी। जानकारी के मुताबिक आग की यह घटना बल्ली मरान की गली कुप्पे वाली के पास स्थित हिन्दुस्तान गेस्ट हाउस नंबर 5186 के नीचे स्थित युनुस होटल में लगी थी। गेस्ट हाउस में आग लगने की खबर से इलाके में अफरा तफरी मच गई।
— अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया
— दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया
आसपास के लोगों ने भी आग को बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग लगातार बढती ही जा रही थी। पुलिस ने इस गेस्ट हाउस की ओर आने जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से रोक दिया, तब तक दमकल कर्मी भी वहां पहुँच गए थे आग लगने के दौरान अंदर कई लोगों के फंसे होने की संभावना को देखते हुए इलाके के लोगों ने भी बचाव कार्य शुरू करा दिया था। इस दौरान एक शख्स को गेस्ट हाउस से बाहर निकालते समय फुरकान नामक लड़के के हाथ बुरी तरह से झुलस गए मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने थोड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी आग के किसी तरह का जानी नुक्सान तो नहीं हुआ है लेकिन आग से होटल का कुछ हिस्सा ज़रूर जल गया है।