नोएडा। नौकरी का झांसा देकर नोएडा में इंजीनियर से ठगों ने 11 लाख रूपए ठग लिए हैं। सेक्टर-36 साइबर क्राइम थाने को दी शिकायत में इंजीनियर अनुजेश साही ने बताया कि एक हफ्ते पहले वाट्सएप पर एक मैसेज आया। इसमें पार्ट टाइम नौकरी के जरिये रुपये कमाने की बात थी।
मैसेज में दिए नंबर पर फोन की। एक व्यक्ति ने खुद को कंपनी का मैनेजर बताया। आरोपित ने उनको घर बैठे काम करने के लालच दिया। इस दौरान उनको एक टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़ दिया गया। इसके बाद हर रोज कुछ ई कामर्स कंपनी के पेज और यूट्यूब चैनल के वीडियो पर रिव्यू और शेयर करने का टास्क दिया गया।इससे उनको कुछ कमाई हुई। कुछ दिन बाद ठग ने प्रीमियम टास्क देकर 11 लाख रुपये ऐंठ लिए। जब पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो उन्हें टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।