नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 11वीं में नान प्लान दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 31 मई से शुरू हो चुकी है। शिक्षा निदेशालय ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को दिशानिर्देश जारी किए हैं।निदेशालय ने कहा कि दाखिला प्रक्रिया दो चरणों में होगी। दाखिला के लिए विद्यार्थियों को आनलाइन माध्यम से पंजीकरण करना होगा। पहला चरण आठ जून को समाप्त होगा। इसमें चयनित विद्यार्थियों को 16 जून को स्कूल आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद 17 जून से 24 जून तक विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।इसके बाद दूसरे चरण के तहत पंजीकरण प्रक्रिया शुरु होगी। इस चरण में 26 जून से पांच जुलाई तक विद्यार्थी पंजीकरण कर सकेंगे। इसके तहत चयनित विद्यार्थियों को 14 जुलाई को स्कूल आवंटित किए जाएंगे। इसके तहत विद्यार्थियों को 15 जुलाई से 24 जुलाई तक स्कूल पहुंचकर दस्तावेजों का सत्यापन कराकर दाखिला लेना होगा।