बाहरी जिला पुलिस ने कुख्यात सेंधमार संदीप उर्फ कालिया को गिरफ्तार कर चोरी की एक बाइक व सोने की दो चेन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी संदीप मंगोलपुरी का रहने वाला है।
इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने सेंधमारी के दो और चोरी के एक मामले सुलझा लिये हैं। डीसीपी बी.एस. जायसवाल के मुताबिक,पुलिस पूछताछ कर रही है कि अब तक और कितनी वारदातों को इस बदमाश ने अंजाम दिया है।