अपाचे लड़कू हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग

Must read

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के जखमौली क्षेत्र में वायुसेना के अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग की गई है। भारतीय वायुसेना के अधिकारी के अनुसार कुछ तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर को खेत में उतारा गया है। अधिकारी के अनुसार, विमान के पायलट व सैनिक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही हेलीकॉप्टर खेत में उतरा आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। हालांकि, हेलीकॉप्टर में मौजूद सैनिकों व पायलट ने ग्रामीणों से किसी तरह की बात नहीं की है। इसलिए यह पता नहीं चल सका है कि किस तरह की तकनीकी खराबी इसमें आई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह ग्रामीणों ने अचानक से भिंड के जखमौली गांव में खेत पर हेलीकॉप्टर उतरते देखा। थोड़ी ही देर में विमान गांव के पास एक खेत में उतर गया। यह देखकर ग्रामीण विमान के आसपास एकत्रित हो गए। विमान के सुरक्षित लैडिंग करने से न तो विमान को कोई क्षति हुई और न ही जवानों को। वायुसेना मुख्यालय में भी इस बात की जानकारी दे दी गई है और रेसक्यू व तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई है। वायुसेना का लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचेपल भर में दुश्मन के डिफेंस सिस्टम को तबाह करने की क्षमता रखता है। इस लड़ाकू हेलीकॉप्टर में कई मिसाइल और ऑटोमेटिक एयर गन भी लगाई गई है। 16 एजीएम 114 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों को भी अपाचे में लगाया गया है, जो हवा से ही दुश्मन के 600 किमी दूर ठिकानों को भी धवस्त कर सकती हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article