मध्य जिले के चांदनी चौक इलाके में रविवार रात चार दुकानों में आग से हड़कंप मच गया।
सूचना पर दमकल की बीस से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुँच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसे बुझाने में दमकल की गाड़ियों को करीब चार घंटे का समय लग गया। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से लाखों की क्षति होने का अनुमान है
दमकल विभाग के अनुसार आग की यह घटना रविवार रात 11 बजे चांदनी चौक के नई सड़क स्थित दुकानों में आग की सूचना मिली। सूचना के बाद तुरंत मौके पर बीस से अधिक फायर की गाड़िया पहुँच गई। मौके पर पहुँच कर दमकल कर्मियों ने पाया कि आग जिन दुकानों में लगी है उनमें से दो म्यूजिक इंस्टूमेंट की और एक साड़ी की दुकान है, साथ एक अन्य दुकान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
— नई सड़क पर देर रात में लगी है आग,
— दमकल की बीस गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
देर रात करीब पौने तीन बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन शुरूआती जांच में आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। साथ ही हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग किन कारणों से लगी।