हुडदंग मचा रहे युवको ने बोला कांस्टेबल पर हमला

Must read

 
 
— अंबेडकर नगर इलाके का है मामला
— भारत की जीत का जश्न मना रहे थे हुडदंगी युवक
— ड्यूटी के दौरान हंगामे से रोकने पर किया था हमला
— सिपाही की हालत एम्स ट्रॉमा में गंभीर
— अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज किया गया मामला
नई दिल्ली,19 मार्च। राजधानी के अंबेडकर नगर इलाके में भारत की जीत के जश्न के नाम पर हुडदंग मचा रहे युवकों को रोकना एक पुलिसवाले के लिए उस समय महंगा पड़ गया, जब उन युवकों ने इस कांस्टेबल को पत्थरों से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए हैं। इस कांस्टेबल को उसके साथ मौजूद एक अन्य पुलिसकर्मी किसी की मदद से अस्पताल ले गया। इस कांस्टेबल की हालत एम्स के ट्रॉमा सेंटर में गंभीर बनी हुई है। दरअसल इस कांस्टेबल के सर में गहरी चोटें लगी है जिसके चलते उनका ऑपरेशन किया जाना है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए ड्यूटी के दौरान पुलिसवाले पर हमला करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। सिपाही पर डियूटी के दौरानहुए इस हमले के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं। इस घटना से एक बार यह बात सामने आई है की दिल्लीवाले किसी भी तरह के जश्न में डूबकर अक्रामक हो जाते है।
जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात आंबेडकर नगर इलाके में हुई है। रात में भारत की अपने प्रतिद्वंदी पकिस्तान की टीम को बुरी तरह से शिकस्त देने के बाद युवाओं में बेहद जोश उमड़ गया, दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पूरी तरह से जश्न का माहौल बन गया था। ऐसा ही कुछ आंबेडकर नगर इलाके में भी हुआ। बताते हैं कि इलाके में जगह जगह भारत की जीत पर युवा सड़कों पर ढोल नगाड़ों की थाप पर जश्न मना रहे थे, इसी दौरान अपनी नाईट ड्यूटी करने अंबेडकर नगर थाने पहुंचा कांस्टेबल ब्रहमानंद रोजाना की तरह ही अपने साथ एक अन्य सिपाही को लेकर गश्त पर निकला था। बताया जाता है कि अभी वेह कुछ दूर ही पहुंचा था कि उसने देखा कि कुछ लड़के बीच सड़क पर जीत के जश्न के नाम पर हुडदंग मचाने में लगे हुए हैं और जिसके कारण उधर से निकलने वालों के लिए भी रास्ता नहीं छोड़ा गया था, इसपर पुलिसवाले ने इन लड़कों को डांट डपट कर शांत हो जाने के लिएय कहा। बताया जाता है कि उस समय तो यह लड़के शांत हो गए लेकिन जैसे ही कांस्टेबल अपनी बाइक लेकर आगे बाधा तभी अचानक उसपर इन लड़कों ने पत्थरों से हमला बोल दिया। अचानक से हुए इस हमले से यह दोनों घबरा गए लेकिन तब तक ब्रहमानंद को सर पर कई पत्थर लग चुके थे, और वह बेहोशी की हालत में वहीँ गिर पड़े। सिपाही के ज़मीन पर बेहोश होकर गिरते ही यह लड़के वहां से भाग खड़े हुए। सिपाही के साथ मौजूद पुलिसवाले ने तत्काल ही घटना की जानकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष को दे दी। इस पुलिसकर्मी को किसी और गाड़ी की मदद से अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी पीसीआर भी पहुँच गई। जिसके बाद इसे पीसीआर की मदद से तुरंत ही एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। घटना की जानकारी तत्काल ही घायल सिपाही के परिजनों को भी दे दी गई। हमले की जानकारी पाकर परिजन भी एम्स पहुँच गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए अम्बेडकर नगर पुलिस मने अज्ञात लोगों के खिलाफ एक ओं ड्यूटी पुलिसवाले पर हमला करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घायल सिपाही के बेटे मनोज शर्मा ने बताया की उन्हें थाने से जानकारी मिली थी कि ड्यूटी के दौरान कुछ लोगों ने उनके पिता को घायल कर दिया है उसके तुरंत बाद ही परिवार के सभी लोग अस्पताल पहिंच गए। घायल सिपाही के जीजा रविंद्र ने बताया कि यह एक बेहद गंभीर मामला है ड्यूटी दे रहे पुलिसवाले पर हमला करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इस तरह की हरकत करने वालों को सबक मिल सके। सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में फिलहाल गंभीर बनी हुई है उनके सर में गहरा घाव है जिसका ऑपरेशन किया जाना है।
     

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article