नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के कोंडली नहर में डूबने से 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान स्वाति नाम महिला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवती ने आत्महत्या करने के लिए नहर में छलांग लगाई थी। बोट क्लब की टीम ने युवती को नहर में से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची न्यू अशोक नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक युवती के पिता का नाम पवन झा है, जो न्यू अशोक नगर राम मंदिर के पास रहते हैं। मृतक युवती को मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा था। युवती रात को नहर में कूदी थी। सुबह परिजनों को नहर के बाहर उसकी चप्पलें मिली, जिसके बाद उसे रेस्क्यू किया गया।