— उड़ीसा से आई थी गांजे की खेप
— क्राइम ब्रांच ने मोरी गेट से पकड़ा
— दिल्ली में किया जाना था सप्लाई
नई दिल्ली,19 मार्च। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थों की तस्करी में लगे दो ऐसे शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया किया है, जो उड़ीसा के कटक से तस्करी करके लाये गए गांजे की सप्लाई दिल्ली में करने वाले थे। पुलिस ने पकड़े गए इन तस्करों के पास से 52 किलो उच्च क्वालिटी का गांजा बरामद किया है। पकड़े आरोपियों की पहचान मुर्सलीन सेठ और अब्दुल कलाम के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक यह तस्कर इससे पहले भी गांजे की तस्करी कर चुके है, लेकिन पहलों बार ही पुलिस के हत्थे चढ़े है।
अपराध शाखा के उपायुक्त अशोक चांद ने बताया की शाखा की नारकोटिक्स ब्रांच के एसआई भगवान् सिंह को खबर मिली थी कि मादक पदार्थों की तस्करी में लगे दो तस्कर गांजे की खेप किसी को सप्लाई करने के लिए मोरी गेट इलाके में पहुँचने वाले हैं। सुचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर विवेक पाठक के नेतृत्व में एसआई भगवान् सिंह, हेड कांस्टेबल महेश, कमल, कांस्टेबल सतपाल आदि की टीम ने उक्त स्थान पर घेराबंदी करके इन दोनों को उस समय पकड़ लिया जब यह गांजे की सप्लाई किसी को करने वाले थे। पुलिस ने पकड़े गए इन आरोपियों के पास मिले बैग से 52 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि उक्त गांजे की खेप उड़ीसा के कटक से तस्करी करके लाई गई थी। पुलिस पकड़े आरोपियों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इससे पहले यह दोनों कितनी बार गांजे की तस्करी में शामिल रहे हैं।